यूपी: मोबाइल दुकान मालिक के आत्मदाह की कोशिश के बाद तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-11-2025
UP: Three policemen suspended after mobile shop owner attempts self-immolation
UP: Three policemen suspended after mobile shop owner attempts self-immolation

 

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)

मुजफ्फरनगर जिले में एक मोबाइल दुकान मालिक द्वारा पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्मदाह की कोशिश किए जाने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। जांच में पाया गया कि मामले में पुलिसकर्मियों का आचरण संदिग्ध था, जिसके आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

पुलिस के अनुसार, अनस (22) नाम का युवक, जो बुढ़ाना थाना क्षेत्र के हसनपुर कला गांव में मोबाइल फोन की दुकान चलाता है, ने 19 नवंबर को आत्मदाह का प्रयास किया। उसने आरोप लगाया था कि स्थानीय पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार परेशान किए जाने के कारण उसने यह चरम कदम उठाया।

घटना के बाद अनस का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उसने उत्पीड़न का आरोप दोहराते हुए कहा कि मानसिक दबाव के चलते उसने आत्मदाह की कोशिश की।

गंभीर रूप से झुलसे अनस को तुरंत दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। एसएसपी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच अभी भी जारी है और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।