मोदी दक्षिण अफ्रीका के तीन दिवसीय दौरे से भारत लौटे

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-11-2025
Modi returns to India from his three-day visit to South Africa
Modi returns to India from his three-day visit to South Africa

 

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को G20 और IBSA बैठकों में शामिल होने के लिए किए गए दक्षिण अफ्रीका के तीन दिवसीय दौरे के बाद भारत लौट आए।

G20 लीडर्स समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए एक वैश्विक समझौते की वकालत की। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण तकनीकों का विकास वित्त-केन्द्रित नहीं, बल्कि मानव-केन्द्रित होना चाहिए।

इंडिया-ब्राज़ील-साउथ अफ्रीका (IBSA) नेताओं की बैठक में मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधार अब विकल्प नहीं, बल्कि एक अनिवार्यता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह ट्रोइका वैश्विक शासन संस्थाओं में बदलाव के लिए स्पष्ट संदेश भेजे।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जोहनसबर्ग G20 की सफलता एक समृद्ध और सतत् ग्रह के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगी।” उन्होंने आगे कहा, “विश्व नेताओं के साथ मेरी बैठकें और संवाद बेहद सकारात्मक रहे। इससे भारत के विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। मैं दक्षिण अफ्रीका की जनता, राष्ट्रपति रामाफोसा और वहां की सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ।”

जोहनसबर्ग में मोदी की मुलाकात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से हुई।