केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नीतीश ने बिहार के विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-08-2025
Union Minister Dharmendra Pradhan and Nitish discussed development issues of Bihar
Union Minister Dharmendra Pradhan and Nitish discussed development issues of Bihar

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री के आवास पर मुलाकात की और पूर्वी राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.
 
पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य के प्रभारी रहे वरिष्ठ भाजपा नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें साझा कीं.
 
उन्होंने लिखा, ‘‘बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आज पटना में आत्मीय भेंट हुई। बिहार के सर्वांगीण विकास, प्राचीन गौरव और वैभव को पुनर्स्थापित करने पर सार्थक चर्चा हुई। बिहार बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है.
 
प्रधान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार एक बार फिर ज्ञान और शिक्षा का केंद्र बन रहा है। बिहार में समृद्धि और उन्नति की धारा अविरल बहती रहे, इसके लिए राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) समर्पित है.