कश्मीर के फल ले जाने के लिए दो रेलवे पार्सल वैन जम्मू और दिल्ली रवाना होंगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-09-2025
Two railway parcel vans will leave for Jammu and Delhi to carry fruits of Kashmir
Two railway parcel vans will leave for Jammu and Delhi to carry fruits of Kashmir

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
रेलवे ने कश्मीर से जम्मू और दिल्ली के लिए दो पार्सल वैनों के संचालन का फैसला किया है, ताकि घाटी के फल राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाए जा सकें। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
 
उन्होंने बताया कि यह कदम केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग) के लंबे समय तक बंद रहने से बागवानी क्षेत्र को हुए नुकसान के बीच राहत पहुंचाने के लिए उठाया गया है.
 
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को बडगाम स्टेशन से दो विशेष रेलवे पार्सल वैन रवाना की जाएंगी, जो घाटी के फलों को राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाएंगी.
 
अधिकारियों ने कहा ‘‘आज बडगाम स्टेशन से दो पार्सल वैन रवाना होंगी — एक दिल्ली के लिए और दूसरी जम्मू के लिए। दोनों वैन में इस मौसम के बेहतरीन कश्मीरी सेब लदे होंगे.
 
उन्होंने बताया कि यह कश्मीर की बाजार व्यवस्था में एक नए युग की शुरुआत है, जो घाटी के प्रसिद्ध बागवानी उत्पादों को तेज और विश्वसनीय मार्ग प्रदान करेगा.
 
अधिकारियों ने कहा, ‘‘इन सीधी रेल सेवाओं से सड़क मार्गों पर निर्भरता कम होगी, जो अक्सर आपदा के कारण प्रभावित हो जाते हैं। इससे क्षेत्र में व्यापार को नया जीवन मिलेगा और कश्मीर की अर्थव्यवस्था को नया प्रोत्साहन मिलेगा.