मध्यप्रदेश के सिवनी में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत, नौ घायल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 08-08-2025
Two pilgrims died and nine were injured in a collision with a high-speed dumper in Seoni, Madhya Pradesh
Two pilgrims died and nine were injured in a collision with a high-speed dumper in Seoni, Madhya Pradesh

 

सिवनी (मध्यप्रदेश)

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना गुरुवार रात लगभग साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जब कांवड़िये उत्तर प्रदेश के वाराणसी से महाराष्ट्र के अकोला की ओर जा रहे थे।

बंडोल पुलिस थाने के प्रभारी अर्पित भैरम ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों के सामान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी और फिर कांवड़ियों को कुचल दिया। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा ने बताया कि करीब 30-35 कांवड़ियों का एक समूह वाराणसी से गंगाजल लेकर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार डंपर ने पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी और फिर उसके आगे चल रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया।

मृतकों की पहचान बंदुवन और अविनाश कोहरे के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।