दिल्ली के दो सीआरपीएफ स्कूलों को बम की धमकी मिली, जांच के बाद फर्जी निकली

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-11-2025
Two CRPF schools in Delhi received bomb threats, but investigation turned out to be fake.
Two CRPF schools in Delhi received bomb threats, but investigation turned out to be fake.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 राष्ट्रीय राजधानी स्थित सीआरपीएफ के दो स्कूलों को मंगलवार सुबह ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जो बाद में फर्जी निकली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि ये स्कूल प्रशांत विहार और द्वारका में स्थित हैं और बम की धमकी की जानकारी देने वाली कॉल उन्हें सुबह करीब नौ बजे आई।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने दोनों स्कूलों की गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसे फर्जी घोषित कर दिया गया है।"