विदेश से फोन पर तीन तलाक, रिश्तेदार से कराया हलाला

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-04-2024
Triple talaq and Halala
Triple talaq and Halala

 

मुजफ्फरनगर. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं, मगर कुछ महिलाएं अभी भी निकाह, तीन तलाक और हलाला जैसे अपराधों का शिकार हो रही हैं. मुज़फ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के एक गांव मे एक विवाहिता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि विदेश में रह रहे उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है.

महिला की शादी लगभग 15 साल पहले गांव पावटी निवासी वसीम से हुई थी. उसके तीन बच्चे उवैस, तबरेज व सिदरा हैं. शादी के बाद से ही उसका पति वसीम, सास, ननंद उसे परेशान करते रहे हैं. वो शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का शिकार होती आई. महिला के पति वसीम ने कुछ महीने पहले विदेश से फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद महिला डर के कारण अपने मायके चली गई.

उसका पति जब विदेश से आया, तो उसने कहा कि तू मेरे मामा के लड़के से हलाला कर ले, तब मैं अपने पास रखूंगा, जिसके बाद ससुराल वालों ने जबरदस्ती उसका हलाला करवा दिया. मगर उसके बाद भी उसके पति ने उससे निकाह नहीं किया. महिला ने कहा कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. पीड़िता ने एसपी के साथ-साथ यह शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है. महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

 

ये भी पढ़ें :   मुसलमान न किराएदार थे, न बाहरी हैं: ईद मिलन समारोह में बोले इंद्रेश कुमार
ये भी पढ़ें :   किशनगंज मुस्लिम बहुल सीट है, मगर 'जीत की चाबी' किसी और के हाथों में