The Vice President paid tribute to Sardar Patel on his 150th birth anniversary.
                                
                                    
	आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
	
	
	 
	 उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और विविधतापूर्ण राष्ट्र को एकीकृत कर लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के उनके ‘‘अटूट दृढ़ संकल्प’’ एवं दूरदर्शिता को रेखांकित किया।
	 
	उपराष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्र निर्माण, रियासतों के एकीकरण और राष्ट्रीय एकता के प्रति पटेल का अमूल्य नेतृत्व प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।
	 
	राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सरदार पटेल की देशभक्ति, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की विरासत भारत की प्रगति और प्रतिकूल परिस्थितियों में उठ खड़ा होने की उसकी प्रवृत्ति का मार्गदर्शन करती रहती है। आइए हम एकता और अखंडता के उनके आदर्शों को बनाए रखने के लिए फिर से प्रतिबद्ध हों।’’