The state unit of the CPI celebrated the party's 100th foundation day.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
झारखंड के रांची में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को पार्टी का 100वां स्थापना दिवस मनाया।
भाकपा ने इस दौरान वन, जल एवं भूमि के संरक्षण के लिए संघर्ष जारी रखने और गरीबों, वंचितों और मजदूरों की आवाज को बुलंद रखने का भी संकल्प लिया।
रांची स्थित भाकपा के राज्य कार्यालय में शताब्दी समारोह आयोजित किया गया, जहां प्रदेश इकाई के सचिव महेंद्र पाठक ने पार्टी का ध्वज फहराया और केक काटने के बाद मिठाइयां बांटी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पाठक ने कहा, “भाकपा की स्थापना 26 दिसंबर, 1925 को कानपुर में हुई थी। हमारे पूर्वजों ने ब्रिटिश शासन के दौरान शोषण, उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी तथा अपने प्राणों का बलिदान दिया। हमारी पार्टी किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों और युवाओं की आवाज बनकर संघर्ष करती रही है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि देश की संपत्ति व संसाधन पूंजीपतियों को सौंपे जा रहे हैं और आम जनता की आवाज को दबाया जा रहा है।
पाठक ने कहा, “हमने देश की खदानों, खनिजों, जल, वन और भूमि की रक्षा करने तथा समाज के वंचित वर्गों की आवाज बनने का संकल्प लिया है।”