प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय: योगी आदित्यनाथ

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-05-2025
The safety and respect of the people of the state is the aim of the government: Yogi Adityanath
The safety and respect of the people of the state is the aim of the government: Yogi Adityanath

 


आवाज द वॉयस / नई दिल्ली

 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में आए फरियादियों को भरोसा देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय है.
 
सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जनता दर्शन में 60 से अधिक फरियादी आए. मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सभी से मुलाकात की, फिर कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने हर पीड़ित की शिकायत सुनी और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. सोमवार को सर्वाधिक शिकायतें प्रयागराज से आईं.
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय है. सरकार हर जरूरतमंदों की जरूरत पर उनके साथ है.’’
 
जनता दरबार में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण समेत कई मामले आए.
 
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को शिकायतों का प्रार्थना पत्र सौंपते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिए। प्रयागराज से कई शिकायतें आईं, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
 
पुलिस से संबंधित शिकायत, खेत की पैमाइश, आवास, चकरोड (खेतों के बीच बनी राह), खेतों में कब्जा, बिजली कनेक्शन समेत अन्य फरियाद लेकर पीड़ित पहुंचे, जिसके समाधान का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया.
 
जनता दर्शन में कई पीड़ित परिवार के साथ आए थे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान बच्चों को दुलारा, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट भी दी. मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को खूब पढ़ने और उज्ज्वल भविष्य का भी आशीर्वाद दिया.