जम्मू-कश्मीर: डल झील में डूबती हाउसबोट के मालिक ने 7 पर्यटकों की बचायी जान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-06-2022
जम्मू-कश्मीर की डल झील में डूबती हाउसबोट के मालिक ने 7 पर्यटकों की बचायी जान
जम्मू-कश्मीर की डल झील में डूबती हाउसबोट के मालिक ने 7 पर्यटकों की बचायी जान

 

श्रीनगर.

बीते चार दिनों से जारी भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर की डल झील में एक डूबते हाउसबोट से गुरुवार को 7 पर्यटकों को बचाया गया. हाउसबोट के मालिक ने इन पर्यटकों की जान बचायी। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण 'कोलाहोई' नाम की एक हाउसबोट डूबने लगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि डूबते हाउसबोट को देख मालिक मोहम्मद यूसुफ और उसके परिवार वालों ने अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत सात पर्यटकों को जल्दी से बाहर निकाला. युसूफ ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपने परिवार की तुलना में पर्यटकों की सुरक्षा का पहले रखा औैर उन्हें डूबती हाउसबोट से निकाला.

डल और निगीन झीलों में हाउसबोट मालिक और झेलम के आसपास के लोग सरकार से उनकी संपत्तियों की मरम्मत के लिए सहायता की मांग कर रहे हैं.