Thane Municipal Corporation elections: Shiv Sena-BJP alliance leads in Eknath Shinde's home town
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ठाणे में 131 सदस्यीय महानगरपालिका के लिए हुए चुनाव में शिवसेना-भाजपा गठबंधन शुक्रवार को 50 सीट पर जीत के साथ मजबूत स्थिति में है, जबकि मतगणना अभी जारी है।
ठाणे, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृह नगर है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शिंदे नीत शिवसेना ने 33 वार्ड में जीत हासिल की और उसकी सहयोगी भाजपा ने 17 सीट जीती है।
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने जिन 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से पांच पर जीत हासिल की है। पिछले चुनावों में पार्टी ने दो सीट हासिल की थी।
बृहस्पतिवार को हुए चुनावों में शिवसेना ने 79 और भाजपा ने 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
महायुति के घटक दल राकांपा ने अलग से चुनाव लड़ा था। अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राकांपा ने अब तक सात सीटें जीती हैं।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 40 सीटों में से केवल आठ सीटें जीतीं, वहीं उसकी सहयोगी एवं उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उबाठा) और कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है।
शिवसेना (उबाठा) को 64 सीटों में से सिर्फ एक सीट मिली, जबकि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) शाम तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
आम आदमी पार्टी और वंचित बहुजन आघाडी समेत कुछ अन्य पार्टियां भी अब तक घोषित नतीजों में अपना खाता खोल पाने में नाकाम रही हैं। चुनाव मैदान में उतरे 174 निर्दलीय उम्मीदवारों में से सिर्फ एक ही विजयी हुआ है।
खबर लिखे जाने तक कुल 72 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके थे, जबकि 59 सीटों के नतीजे अभी आने बाकी हैं।