37th Surajkund Mela 2024: 40 देश लेंगे हिस्सा, गुजरात होगा मेले का थीम स्टेट

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 23-01-2024
37th Surajkund Mela 2024: 40 countries will participate, Gujarat will be the theme state of the fair.
37th Surajkund Mela 2024: 40 countries will participate, Gujarat will be the theme state of the fair.

 

ओनिका  माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

इस बार सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले का आयोजन 2 से 18 फरवरी तक होगा. 37वें अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से लेकर विदेशों तक की हर एक चीज देखने को मिलती है. आपको बता दें, इस साल दक्षिण एशिया, यूरोप और अफ्रीका के 20 से ज्यादा देश शामिल होंगे. इसके अलावा, कई देशों के राजदूत भी यहां शिरकत करेंगे.
 
इस बार गुजरात थीम
इस बार मेले का थीम स्टेट गुजरात होगा. मेला परिसर को गुजराती संस्कृति के साथ सजाया जाएगा. इससे पहले गुजरात को साल 1997 में भी मेले का थीम स्टेट चुना गया था.
 
मेला परिसर में रंगरोगन के साथ सफाई का काम चल रहा है. परिसर की सभी दीवारों व स्टॉल पर मिट्टी और गोबर की लिपाई का काम पूरा हो चुका है. इस बार मेले में गुजरात थीम स्टेट है, इसलिए गुजरात की पारंपरिक चित्रकला व कलाकृतियां मेला परिसर की दीवारों पर दिखेंगी.
 
सूरजकुंड अन्तर्राष्ट्रीय शिल्प  मेला परिसर में एक अस्थाई पुलिस लाईन भी बनाई जाएगी। जहां प्रतिदिन 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी. मेला सुबह 10:00 बजे शुरू हो कर रात 08:00 बजे तक रहेगा. वहीं बङी चौपाल व छोटी  चौपालों पर लगातार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यहां देश व विदेश के कलाकारों के अलावा स्कूली बच्चे भी अपनी प्रस्तुती देंगी. बच्चों के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी.
 
पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा के मुताबिक इस बार के मेले में अधिक विदेशी कलाकार एवं मेहमान आएंगे. ऐसे में हमें उनके रूकने समेत सभी व्यवस्थाएं उसी ढंग से करनी होंगी. उन्होंने बताया कि मेले में एक हजार से ज्यादा स्टॉल तैयार किए गए हैं. 
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर मेले में पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इसके लिए पूरा मेला परिसर हाईस्पीड सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा.
 
सूरजकुंड मेला 2024 की टिकट
- सूरजकुंड मेले की टिकट 100 से 200 रुपये के बीच होगी.
- हफ्तों के दिनों में टिकट की कीमत- 120 रुपये.
- वीकेंड के दौरान टिकट की कीमत- 180 रुपये.
- बता दें, टिकट में बदलाव भी हो सकते हैं.