महामारी के दौरान टेलीमेडिसिन का अभूतपूर्व विस्तार हुआ: पीएम मोदी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-09-2021
महामारी के दौरान टेलीमेडिसिन का अभूतपूर्व विस्तार हुआ: पीएम मोदी
महामारी के दौरान टेलीमेडिसिन का अभूतपूर्व विस्तार हुआ: पीएम मोदी

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महामारी के दौरान टेलीमेडिसिन का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है.ई-संजीवनी के जरिए अब तक करीब 125करोड़ दूरस्थ परामर्श पूरे किए जा चुके हैं.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने की शक्ति है.  पीएम ने सोमवार को कार्यक्रम में अभियान की शुरुआत की.

उन्होंने कहा,‘‘आज से एक ऐसा मिशन शुरू हो रहा है जो भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव की शक्ति रखता है. तीन साल पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयुष्मान भारत योजना लागू की गई थी. खुशी है कि देश भर में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरू किया जा रहा है.‘‘

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए चल रहा अभियान आज से एक नए चरण में प्रवेश कर गया है.उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप के बारे में भी बात की. कहा कि इससे कोविड-19संक्रमण को फैलने से रोकने में बहुत मदद मिली है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुक्त टीका अभियान के तहत हम वैक्सीन को अभी तक पहुंचाने में सफल रहे हैं. भारत आज वैक्सीन की लगभग 90करोड़ खुराक लगाने में सक्षम है . इसमें को-विन की बड़ी भूमिका है.‘‘पीएम मोदी ने कहा कि  महामारी  की अवधि के दौरान टेलीमेडिसिन का अभूतपूर्व विस्तार भी हुआ है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘ई-संजीवनी के जरिए अब तक करीब 125करोड़ दूरस्थ परामर्श पूरे किए जा चुके हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया.

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा प्रधानमंत्री ने पिछले साल 15अगस्त को लाल किले की प्राचीर से की थी. वर्तमान में, यह कार्यक्रम छह केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट आधार पर लागू किया जा रहा है.

लॉन्च से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, ‘‘15अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से मिशन (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) की घोषणा की थी. मुझे खुशी है कि वह आज इसे लॉन्च कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा.‘‘

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का राष्ट्रव्यापी रोलआउट राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) की तीसरी वर्षगांठ मनाने के साथ मेल खाता है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद थेे.

पीएमओ ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन डेटा, सूचना और बुनियादी ढांचा सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के प्रावधान के माध्यम से एक सहज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करेगा, जो स्वास्थ्य से संबंधित व्यक्तिगत लोगों की सुरक्षा, गोपनीयता और गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए खुले, इंटर ऑपरेबल, मानक-आधारित डिजिटल सिस्टम का विधिवत लाभ उठाएगा.