पटना
आरजेडी से निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हमला बोला और आरोप लगाया कि बिहार के औरंगाबाद ज़िले के नबीनगर में कांग्रेस विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह के ड्राइवर और एक पत्रकार के साथ मारपीट की गई।
तेज प्रताप यादव ने सोमवार को घटना का वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी और अपने भाई तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया।
उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा ,"मुझे समझ नहीं आ रहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र को बचाने निकले हैं या उसे चीरने। जिस तरह नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह के ड्राइवर और एक पत्रकार भाई के साथ मारपीट और अभद्रता की गई, वह बेहद ग़लत और शर्मनाक है।"
तेज प्रताप यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए तेजस्वी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा,"मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ। मैं तेजस्वी को बताना चाहता हूँ कि अभी भी समय है, अपने आसपास के जयचंदों से सावधान हो जाइए, वरना चुनाव में बेहद बुरे नतीजे देखने को मिलेंगे। आपकी समझदारी का फ़ैसला चुनाव परिणाम से ही होगा।"
इससे पहले सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान औरंगाबाद में देव सूर्य मंदिर का दर्शन किया।
दूसरे दिन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन गया जी में रैली के साथ हुआ, जबकि तीसरा दिन नवादा से शुरू होकर नालंदा होते हुए बार बिगहा तक जाएगा।
यह यात्रा रविवार को सासाराम से शुरू हुई थी। 16 दिनों की यह पदयात्रा बिहार में चुनाव आयोग की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ निकाली जा रही है। यह रैली 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। इस दौरान यात्रा 20 से अधिक ज़िलों में 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इस बीच, आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेज प्रताप यादव भी कई क्षेत्रों में जनसभाएँ कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने महोआ में अपनी अंतिम जनसभा को संबोधित किया।