Strong surge in stock markets due to ceasefire between India and Pakistan: Sensex, Nifty up by three percent
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी एवं सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमत बनने की घोषणा के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में तीन प्रतिशत का जोरदार उछाल आया. कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ करने के बाद बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 2,376.18 अंक या 2.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,830.65 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 729.8 अंक या तीन प्रतिशत चढ़कर 24,737.80 अंक पर रहा. सुबह के कारोबार के दौरान निवेशकों की संपत्ति 13.13 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4,29 लाख करोड़ रुपये हो गई.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से रिलायंस पावर के शेयर में 12.50 प्रतिशत से अधिक और यस बैंक के शेयर में आठ प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस प्रमुख लाभ में रहे. सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में रहे.
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.30 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम पर सहमति बनने की गत शनिवार को घोषणा की थी.