चतरा में राजद के होली मिलन में पथराव, दो पुलिसकर्मी जख्मी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-03-2024
Stone pelting at RJD's Holi meet in Chatra, two policemen injured
Stone pelting at RJD's Holi meet in Chatra, two policemen injured

 

रांची. चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डटमी मैदान में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में भारी बवाल हो गया. समारोह के दौरान डांस करने से रोकने पर नाराज युवकों ने कार्यक्रम स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया.

पथराव में एएसआई दिलीप यादव और जवान अविनाश कुमार घायल हो गये. इनमें एएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है.

बताया गया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता और झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता मौजूद थे. उनके जाने के बाद भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान डांस करने से रोके जाने पर युवक उत्तेजित हो उठे और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे.

 

ये भी पढ़ें :  हैदराबाद में रमज़ान: सांस्कृतिक उत्सवों, शॉपिंग और स्वादिष्ट व्यंजन से भरपूर माहौल
ये भी पढ़ें :  Ramadan fasting and cancer prevention: रमज़ान में उपवास और कैंसर की रोकथाम के बीच संबंध
ये भी पढ़ें :  Rahbar Minority Foundation में NEET, JEE की कोचिंग