आध्यात्मिक अनुभव: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की सद्गुरु से पर्यावरण और स्वच्छता पर चर्चा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-07-2025
"Spiritual experience": Delhi CM Rekha Gupta meets Sadhguru, discusses environment and cleanliness

 

नई दिल्ली

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव से मुलाकात की और पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जनजागरूकता जैसे मुद्दों पर सार्थक बातचीत की। उन्होंने इस मुलाकात को "आध्यात्मिक अनुभव" करार दिया।

यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चल रहे राष्ट्रीय प्रयासों के अनुरूप रही। मुख्यमंत्री गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा:"आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी से भेंट एक आत्मीय अनुभव रहा। इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जनजागरूकता जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है और सद्गुरु जी जैसे विचारशील मार्गदर्शक से संवाद इस यात्रा की आध्यात्मिक नींव को और मजबूत करता है। @SadhguruJV"

झुग्गी निवासियों के लिए पुनर्वास योजना पर काम

इसी बीच रविवार को सीएम गुप्ता ने ऐलान किया कि उनकी सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए बजट में करोड़ों रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश झुग्गियों को हटाना पड़े, तो पात्र निवासियों को वैकल्पिक आवास देकर उन्हें दिल्ली का सम्मानित नागरिक बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि "झाड़ूधारी नेता" केवल वोट बैंक के रूप में झुग्गीवासियों को देखते थे और शराब की सप्लाई को बढ़ावा देते थे। उन्होंने कहा,"अब जबकि वर्तमान सरकार झुग्गी समुदाय के विकास पर योजनाएं लागू कर रही है, ये नेता लोगों को भड़काकर गुमराह करने में लगे हैं।"

रेलवे परियोजना को लेकर भी कही बात

मुख्यमंत्री रविवार सुबह शालीमार बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित 'फाटक वाली झुग्गी' में पहुंचीं। उन्होंने बताया कि यह झुग्गी रेलवे की ज़मीन पर स्थित है और रेलवे द्वारा आज़ादपुर स्टेशन के विस्तार के चलते इसे हटाने का नोटिस जारी किया गया है।

सीएम गुप्ता ने खुलासा किया कि इस क्षेत्र का सर्वे वर्ष 2020 में ही हुआ था, लेकिन उस समय की आम आदमी पार्टी सरकार ने न तो कोई निर्णय लिया और न ही रेलवे से बात की।"हम अब आपके लिए पुनर्वास योजना पर काम शुरू कर चुके हैं ताकि आपको कोई असुविधा न हो," उन्होंने भरोसा दिलाया।