South superstar Chiranjeevi paid tribute to Sardar Vallabhbhai Patel and participated in the 'Run for Unity'.
                                
                                    
	आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
	
	
	 
	राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देशभर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ बड़े जोश और सम्मान के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने शुक्रवार को हैदराबाद में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ तेलंगाना के डीजीपी बी. शिवधर रेड्डी और पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार भी मौजूद थे।
	 
	कार्यक्रम के दौरान चिरंजीवी ने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा, “सरदार पटेल कहा करते थे — ‘विविधता में एकता ही हमारी ताकत है।’ यह उनकी सबसे सुंदर सोच है, और यही भावना हमें एक साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। हर युवा को इस संदेश को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।”
	 
	31 अक्टूबर को देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई जाती है। इस दिन देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे पटेल के योगदान को याद किया जाता है, जिन्होंने आज़ादी के बाद 560 से अधिक रियासतों को एकजुट कर भारत को एक अखंड राष्ट्र बनाया।
	 
	गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, जो 182 मीटर ऊंची है, इसी महान नेता को समर्पित है और यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।
	 
	इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ ली। उन्होंने कहा, “मैं अपने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहूंगा। यह शपथ मैं सरदार पटेल की दूरदृष्टि और कठिन परिश्रम की प्रेरणा से लेता हूं।”
	 
	राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।