छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में छह नक्सली गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 02-08-2025
Six Naxalites arrested in Bastar region of Chhattisgarh
Six Naxalites arrested in Bastar region of Chhattisgarh

 

सुकमा/बीजापुर

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में एक इनामी नक्सली समेत छह नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में एक इनामी समेत तीन नक्सलियों को तथा बीजापुर जिले में तीन अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि सुकमा जिले के अंतर्गत केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा गांव की पहाड़ी में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुक्रवार को सुरक्षाबलों के संयुक्त दलों को गोगुंडा, पोंगाभेजी, सिमेल, खुंडूशपारा तथा आस-पास के गांवों की ओर रवाना किया गया था।
 
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने पोंगाभेजी और रबड़ीपारा गांव के जंगल से तीन नक्सलियों पोड़ियाम नंदा (40), हेमला जोगा(28) और हेमला गंगा(45) को गिरफ्तार कर लिया।
 
उन्होंने बताया कि नक्सली पोड़ियाम नंदा पर दो लाख रूपये का इनाम था।
 
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से दो टिफिन बम, तीन डेटोनेटर, दो जिलेटिन और अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि इसी तरह सुरक्षाबलों ने बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा, बोड़ला और पुसनार गांव के जंगल से तीन नक्सलियों कल्लू हपका (22), सुक्की हेमला (50) और सोमा उईका (35) को गिरफ्तार कर लिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा-बोड़ला, पुसनार गांव के जंगल में पिछले महीने 29 जुलाई को मुठभेड़ की घटना में शामिल थे।
 
उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों की निशानदेही पर जंगल में छिपाकर रखी गयी माओवादी वर्दी, पिट्ठू बैग, माओवादी साहित्य, बेल्ट और एक कलर प्रिंटर बरामद किया गया।