सिद्धरमैया बोले—मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा, अगला बजट भी मैं ही पेश करूंगा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-11-2025
Siddaramaiah said – I will remain the Chief Minister, I will present the next budget also.
Siddaramaiah said – I will remain the Chief Minister, I will present the next budget also.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के भीतर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बढ़ती हलचल के बीच मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने साफ कर दिया है कि न सिर्फ वे अपने पद पर बने रहेंगे, बल्कि आगामी राज्य बजट भी वही पेश करेंगे। मैसुरु में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बदलाव की चर्चाओं के बावजूद पार्टी हाईकमान का फैसला ही अंतिम होगा और वही इसका पालन करेंगे।
 
राज्य में इन दिनों मुख्यमंत्री पद को लेकर गहमागहमी बढ़ी हुई है। उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के समर्थक नेतृत्व परिवर्तन के लिए लंबे समय से दबाव बना रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, कम से कम 15 विधायक और करीब एक दर्जन विधान परिषद सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं, ताकि पार्टी नेतृत्व को यह भरोसा दिलाया जा सके कि अब मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी शिवकुमार को सौंप दी जाए। यह मांग 2023 में हुए उस कथित सत्ता-साझाकरण समझौते से जुड़ी है, जिसके अनुसार सिद्धरमैया को ढाई साल तक पद संभालना था और उसके बाद सत्ता हस्तांतरण होना था।
 
दिल्ली में विधायकों के डेरा डालने पर पूछे गए सवाल के जवाब में सिद्धरमैया ने कहा कि यह फैसला केवल हाईकमान करेगा—चाहे वह नेतृत्व परिवर्तन हो, मंत्रिमंडल फेरबदल हो या सरकार का पुनर्गठन। उन्होंने कहा कि वह और शिवकुमार दोनों वही करेंगे, जो पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।
जब पत्रकारों ने सीधे यह पूछा कि क्या वे आने वाले दो बजट भी पेश करेंगे, सिद्धरमैया ने बिना हिचक जवाब दिया, “हां, मैं जारी रहूंगा। आगामी बजट मैं ही पेश करूंगा।” उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेंगलुरु पहुंचते ही वे उनसे मुलाकात करेंगे।
 
नेताओं पर सार्वजनिक बयानबाज़ी से बचने के निर्देशों पर उन्होंने दोहराया कि हर मंत्री और विधायक को हाईकमान के निर्णय का पालन करना होगा। शिवकुमार के भाई डी. के. सुरेश के इस बयान—“सिद्धरमैया अपनी बात से पीछे नहीं हटते”—पर उन्होंने कहा कि यह सही है, क्योंकि उन्होंने चुनाव से पहले किए सभी पांच वादे पूरे किए हैं। सत्ता हस्तांतरण के सवाल पर, उन्होंने एक बार फिर कहा कि इस पर अंतिम निर्णय हाईकमान का ही होगा।
 
कृषि मंत्री एन. चेलुवरायस्वामी के दिल्ली दौरे पर उन्होंने बताया कि उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात हुई है और चेलुवरायस्वामी केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलने दिल्ली गए हैं।