आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
नेटफ्लिक्स के नए स्पेशल ‘डाइनिंग विथ द कपूर्स’ में कपूर परिवार एक साथ बैठे, यादें ताज़ा कीं और परिवार व सिनेमा से जुड़े किस्सों पर खुलकर बातचीत की। इस खास एपिसोड में रणधीर कपूर, रीमा जैन, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और रणबीर कपूर शामिल हुए। परिवार के बीच भोजन के दौरान हंसी-मज़ाक के साथ कई अनसुने किस्से भी सामने आए।
इसी दौरान रणबीर कपूर ने अपने नाम से जुड़ा एक कम सुना गया पारिवारिक राज साझा किया। उन्होंने बताया कि उनका नाम दरअसल उनके दादा, महान फिल्मकार राज कपूर से जुड़ा हुआ है। राज कपूर का पूरा नाम ‘रणबीर राज कपूर’ था, जिसे वे अपने चेक पर साइन करते समय इस्तेमाल करते थे। रणबीर ने बताया कि जब उनके जन्म का समय आया, तो परिवार ‘R’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की सूची लगभग समाप्त कर चुका था।
रणबीर ने मुस्कुराते हुए कहा, “मेरा नाम वास्तव में मेरे दादा का नाम है। उनका असली नाम रणबीर राज कपूर था। परिवार के पास R से शुरू होने वाले नाम खत्म हो रहे थे, तब मेरे ग्रैंड-अंकल शम्मी कपूर ने दादाजी से कहा कि आपने यह नाम अभी तक उपयोग नहीं किया, इसे बच्चे को दे दीजिए। इस तरह मुझे ‘रणबीर’ नाम मिला।”
शो में कपूर परिवार ने भोजन के साथ अपने आपसी रिश्तों, बचपन की बातों और राज कपूर के प्रति अपनी भावनाओं को भी याद किया। हर सदस्य ने बताया कि किस तरह राज कपूर की विरासत और उनका सिनेमा परिवार को आज भी जोड़कर रखता है।
Dining With The Kapoors का निर्माण अरमान जैन ने किया है और इसका निर्देशन भारतीय मैचमेकिंग से चर्चित स्मृति मुंद्रा ने किया है। पूरे एपिसोड में खाना, परिवार और पुरानी यादों का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है।