सनातन कौम के पैगंबर हैं श्रीराम जीः कारी अबरार जमाल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 12-02-2024
 Qari Abrar Jamal
Qari Abrar Jamal

 

सहारनपुर. जमीयत हिमायतुल इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुस्लिम स्कॉलर कारी अबरार जमाल ने कुरान का हवाला देते हुए भगवान श्री राम को अल्लाह का पैगंबर बताया है. आरएसएस के कार्यक्रम ‘जड़ों से जुड़े हम’ के दौरान संघ के केंद्रीय अधिकारी इंद्रेश कुमार की मौजूदगी में उनके भगवान श्रीराम को नबी बताए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले कारी अबरार जमाल अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का मंदिर ट्रस्ट का निमंत्रण मिलने पर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने अयोध्या जाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रतिभाग भी किया था.

एनबीटी की एक रिपोर्ट अनुसार, सोशल मीडिया पर मुस्लिम स्कॉलर और जमीयत हिमायतुल इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कारी अबरार जमाल आरएसएस के कार्यक्रम ‘आओ जड़ों से जुड़े हम’ के मंच से संबोधन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में आरएसएस ने मुस्लिम समाज के लोगों को साथ जोड़ने के लिए इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम में आरएसएस के प्रमुखों में शामिल इंद्रेश कुमार भी मंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान मंच पर कारी अबरार जमाल बोल रहे हैं.

मंच से कारी अबरार जमाल कहते हैं कि बंद कमरे में भी रोशनदान होना चाहिए, आपके माथे पर चाहे जो भी हो, आप के सीने में लेकिन हिंदुस्तान होना चाहिए. कारी अबरार जमाल के इस शेर पर लोग तालियां बजाते हैं. इसके बाद कारी अबरार जमाल अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहते हैं कि आज के कार्यक्रम का विषय आओ जड़ों से जुड़े हैं. इसका मतलब यह है कि हमें यह देखना है कि हमारी जड़े कहा से हैं. मेरा जन्म एक मुस्लिम राजपूत परिवार में हुआ.

कारी कहते हैं कि बहुत से हमारे दोस्त और मुस्लिम उलेमा बार-बार इस बात को कहते हैं कि आप अव्वल शहरी के मुसलमान नहीं हो सकते. अभी मुझे अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण मिला. मैं अयोध्या गया उसके बारे में बाद में बताऊंगा. जाते-जाते लोगों ने कहा कि इसलिए वहां जा रहे हो कि तुम मुस्लिम राजपूत हो और श्रीराम जी भी राजपूत थे.

नबी का इनकार मुसलमान के लिए हानिकारक

कारी अबरार जमाल ने कहा कि एक मुसलमान के लिए कुरान से बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता है. कारी अबरार जमाल ने कहा कि कुरान कहता है कि हमने हर कौम के अंदर एक पैगंबर को भेजा. हमने हर खित्ते में, हर शजरे में एक पैगंबर को भेजा. कारी अबरार जमाल ने कहा कि जाहिर है सनातन एक इतनी बड़ी कौम है. इस कौम का पैगंबर कहां है. इस कौम का नबी कहां है. जाहिर है इस कौम का पैगंबर श्रीराम जी रहे होंगे. उन्होंने कहा, श्रीराम जी भी आ गए. एक नबी का इनकार करना, एक नबी की इज्जत न करना मुसलमान के लिए हानिकारक भी हो सकता है.

 

ये भी पढ़ें :  मोहम्मद अली : कभी खुद ट्रेनर थे आज विदेशों में देते हैं ट्रेनिंग