उमर अब्दुल्ला ने जल शक्ति मंत्री से मुलाकात कर जल्द से जल्द निधि जारी करने का अनुरोध किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-12-2025
Omar Abdullah meets Jal Shakti Minister, requests early release of funds
Omar Abdullah meets Jal Shakti Minister, requests early release of funds

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को यहां केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
 
अब्दुल्ला ने पाटिल से जिन मुद्दों पर चर्चा की, उनमें लंबित केंद्रीय निधियों की शीघ्र बहाली, किए गए कार्यों के दावों का निपटान और रुकी हुई योजनाओं को पुनः शुरू करना शामिल है।
 
अब्दुल्ला के साथ जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति, वन एवं जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा भी थे।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक पोस्ट में कहा, “मुख्यमंत्री (अब्दुल्ला) ने आज (शुक्रवार को) नयी दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें लंबित केंद्रीय निधियों की शीघ्र बहाली, किए गए कार्यों के दावों का निपटान और रुकी हुई योजनाओं को पुनः शुरू करना शामिल है। इनमें से कई योजनाएं पूर्ण होने के करीब हैं।”
 
अब्दुल्ला ने आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर सरकार समय पर क्रियान्वयन, कड़ी निगरानी और मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करेगी।