शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब राजद से नाखुश, बोलीं पार्टी नहीं छोड़ रही

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 27-05-2022
हिना शहाब
हिना शहाब

 

पटना.  राष्ट्रीय जनता दल द्वारा मीसा भारती और फैयाज अहमद को बिहार से राज्यसभा चुनाव के लिए नामित किए जाने के बाद, दिवंगत 'बाहुबल' नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब अपनी पार्टी से खुश नहीं हैं. हिना शहाब ने सीवान में मीडियाकर्मियों से कहा, "हम अपने लोगों के साथ इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं. बिहार के लोग मेरे परिवार की तरह हैं और मैं कोई भी फैसला लेने से पहले हर समर्थक के साथ इस पर चर्चा करूंगी. फिलहाल मैं राजद नहीं छोड़ रही हूं."

मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके परिवार वालों ने लालू प्रसाद परिवार पर उनसे दूरी बनाए रखने का आरोप लगाया है. हीना शहाब और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के अनुसार तेजस्वी यादव या तेज प्रताप यादव भी नई दिल्ली में शहाबुद्दीन की कब्र पर श्रद्धांजलि देने नहीं गए. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, हालांकि, पिछले दिनों सीवान में अपने बेटे ओसामा शहाब की शादी में शामिल हुए थे.

शुक्रवार को हिना शहाब सीवान के एक निजी होटल में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुईं, जहां शहाबुद्दीन के समर्थकों ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजने के फैसले को लेकर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की.

बैठक को जिला स्तरीय राजद नेताओं द्वारा बुलाया गया था और राजद विधायक सीवान के अवध बिहारी चौधरी, सीवान के बढरिया के बच्चा पांडे, सीवान के रघुनाथपुर के हरिशंकर यादव और एमएलसी विनोद जायसवाल मौजूद नहीं थे.