विहिप के प्रदर्शन के मद्देनजर बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ायी गयी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-12-2025
Security beefed up outside Bangladesh High Commission in view of VHP protest
Security beefed up outside Bangladesh High Commission in view of VHP protest

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन से पहले मंगलवार को यहां बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

इलाके में तीन स्तर पर अवरोधक लगाए गए हैं और पुलिस तथा अर्द्धसैन्य बल की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हमने सुरक्षा बढ़ा दी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए हैं और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।’’
 
विहिप और बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ कथित अत्याचारों और उनके धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की निंदा करने के लिए उच्चायोग भवन के सामने प्रदर्शन का ऐलान किया है।
 
दूतावास के बाहर कई प्रदर्शनकारी बैनर और पोस्टर लिए हुए नारे लगाते दिखे।