भगदड़ में हुई मौतों के बाद भगवान जगन्नाथ की ‘बहुदा यात्रा’ के लिए पुरी में सुरक्षा बढ़ाई गई

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 05-07-2025
Security beefed up in Puri for Lord Jagannath's 'Bahuda Yatra' after stampede deaths
Security beefed up in Puri for Lord Jagannath's 'Bahuda Yatra' after stampede deaths

 

पुरी
 
ओडिशा के पुरी में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की ‘बहुदा यात्रा’ के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस यात्रा के साथ ही ‘रथ यात्रा उत्सव’ का समापन हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि राज्य पुलिस के कुल 6,000 अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 800 जवान शहर में तैनात किए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने बताया कि 29 जून को उत्सव के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
 
यात्रा के संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि मौसम अनुकूल होने के कारण ‘बहुदा यात्रा’ में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद के साथ विशेष यातायात व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि भीड़ पर नजर रखने के लिए 275 से अधिक एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया के नेतृत्व में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुरी में ‘बहुदा यात्रा’ को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए डेरा डाले हुए हैं।
 
यात्रा के दौरान भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ अपने जन्मस्थान गुंडिचा मंदिर में एक सप्ताह बिताने के बाद अपने रथों पर सवार होकर 12वीं शताब्दी के मंदिर में लौटेंगे। खुरानिया ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “हमने उत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं।”
 
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार, देवों की ‘पहांडी’ या यात्रा शनिवार को दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी। पुरी के ‘राजा’ गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब अपराह्न ढाई बजे से साढ़े तीन बजे के बीच रथों की औपचारिक सफाई करेंगे, जिसे ‘छेरा पहनरा’ के नाम से जाना जाता है। रथ खींचने की रस्म शाम चार बजे होगी।