संभल : 46 साल बाद खुले मंदिर के कपाट, भक्तों ने महाशिवरात्रि पर किया जलाभिषेक

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-02-2025
Sambhal: Temple doors opened after 46 years, devotees performed Jalabhishek on Mahashivratri
Sambhal: Temple doors opened after 46 years, devotees performed Jalabhishek on Mahashivratri

 

संभल
 
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल बाद शिव मंदिर के कपाट खोले गए, जिससे श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर हजारों की संख्या में शिव भक्त मंदिर पहुंचे और शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अभिषेक किया.
 
मंदिर के कपाट 1978 के बाद पहली बार खुले हैं, जब रस्तोगी परिवार ने इस मंदिर से पलायन किया था. इस बीच, प्रशासन ने शिवरात्रि के दिन मंदिर को फिर से खोलने का निर्णय लिया, जिससे स्थानीय लोग बेहद खुश हैं। इस अवसर पर "हर हर महादेव" के जयकारे भी लगाए गए.
 
मंदिर से जुड़ी जानकारी देते हुए विष्णु रस्तोगी ने बताया कि 1978 के बाद यहां कोई पर्व नहीं मनाया गया था, लेकिन अब प्रशासन की पहल से यह मौका आया है और आज शिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है.
श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए मंदिर में लगातार पहुंच रहे हैं और महाशिवरात्रि के इस विशेष अवसर को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर है.उन्होंने कहा कि यहां पर पहले कांवड़ यात्री भी आते थे, लेकिन दंगे के बाद यह सब कुछ बंद हो गया.
 
पूरा इलाका ही वीरान हो गया था. इसके बाद यहां से लोग पलायन करके दूसरी जगहों पर चले गए, क्योंकि यहां लोग असुरक्षित महसूस कर रहे थे.उन्होंने आगे कहा कि अब हमें बहुत खुशी हो रही है कि जिला प्रशासन ने इस मंदिर को खुलवाया है.
 
इससे श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. हम सब सच में बहुत खुश हैं. हम इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. लोग यहां पर आकर खुशी से जल चढ़ा रहे हैं. कई वर्षों के बाद हमें ऐसा मौका देखने को मिल रहा है. चार दशकों के बाद हमारा सपना पूरा हुआ है. हम जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं, क्योंकि उनकी पहल पर ही हमें यह मौका मिला है.