अगले दो माह में दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी 500 नयी इलेक्ट्रिक बसें: मंत्री

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 17-05-2025
500 new electric buses will hit Delhi's roads in the next two months: Minister
500 new electric buses will hit Delhi's roads in the next two months: Minister

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगले दो महीनों में राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर 500 नयी इलेक्ट्रिक बसें उतरेंगी. इलेक्ट्रिक बसों के सार्वजनिक परिवहन बेड़े में शामिल किए जाने को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक सरकार कुल 1000 बसों को सड़कों पर उतारेगी.
 
सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘हम सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को तेजी से बदलने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. अगले दो माह में दिल्ली की सड़कों पर 500 नयी इलेक्ट्रिक बसों उतारी जाएंगी तथा वर्ष के अंत तक 1,000 और बसें सड़कों पर होंगी जिससे सभी के लिए स्वच्छ, अधिक सुविधाजनक परिवहन विकल्प सुनिश्चित होंगे.’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘नयी इलेक्ट्रिक बसों को जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए, ताकि बिना देरी के लोगों को इसका लाभ मिल सके. इन बसों को सार्वजनिक परिवहन में शामिल करके हम दिल्ली को देश की ईवी राजधानी बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठा रहे हैं.’’
 
हाल में दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में ‘देवी’ इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया है. खास बात यह है इन्हें छोटे मार्ग (लगभग 12 किलोमीटर) पर चलाया जा रहा है खासतौर पर जहां बड़ी बसों के संचालन में दिक्कत आती है.
 
बैठक में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और बस को आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि (कन्साइनर) शामिल हुए. बैठक में ‘पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी’, ‘स्विच मोबिलिटी’, ‘जेबीएम’ समेत अन्य प्रमुख बस कंपनियों के प्रतिनिधि और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
 
सिंह ने बस कन्साइनर से अपील की कि वे इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति में तेजी लाएं और सभी प्रमुख डिपो में ईवी चार्जिंग ढांचे के विकास को गति दें ताकि इन बसों के संचालन में कोई बाधा न आए. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न डिपो में निर्माण कार्य और विद्युतीकरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
 
मंत्री ने कहा कि नयी इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत दिल्ली को देश की ईवी राजधानी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे इस प्रक्रिया में तेजी लाएं ताकि लोगों को स्वच्छ और प्रभावी परिवहन सुविधा मिल सके.