सैयामी खेर ‘आयरनमैन इंडिया’ की आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर बनीं

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-10-2025
Saiyami Kher becomes the official brand ambassador of 'Ironman India'
Saiyami Kher becomes the official brand ambassador of 'Ironman India'

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अभिनेत्री और खिलाड़ी सैयामी खेर को ‘आयरनमैन इंडिया’ का आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया है।
 
उन्होंने एक साल से भी कम समय में दो कठिन ‘आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन’ पूरा करने के बाद यह सम्मान हासिल किया है।
 
‘घूमर’, ‘चोक्ड’, ‘जाट’ और ‘8 ए.एम. मेट्रो’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली सैयामी ने सितंबर 2024 में अपना पहला और जुलाई 2025 में दूसरा ‘आयरनमैन 70.3’ पूरा किया।
 
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं।
 
‘आयरनमैन 70.3’, जिसे ‘हाफ आयरनमैन’ भी कहा जाता है, सहनशक्ति को परखने के लिए दुनिया की सबसे कठिन स्पर्धाओं में से एक है। इसमें प्रतिभागियों को एक ही दिन में कुल 70.3 मील (113 किलोमीटर) की दूरी तय करनी होती है, जिसमें 1.9 किलोमीटर तैराकी, 90 किलोमीटर साइकिलिंग और 21.1 किलोमीटर दौड़ शामिल है।
 
खेल के प्रति उनकी निरंतरता और समर्पण को देखते हुए ‘आयरनमैन इंटरनेशनल कमिटी’ ने उन्हें ‘आयरनमैन इंडिया’ नामित किया है।
 
सैयामी ने कहा, ‘‘मैं ‘आयरनमैन इंडिया’ का चेहरा बनने पर वास्तव में सम्मानित और उत्साहित हूं। यह आयोजन नौ नवंबर को गोवा में होगा। यह यात्रा मेरे विश्वासों का प्रतीक है - जुनून, निरंतरता और कभी हार न मानने का संकल्प।’’