ईटानगर
भारतीय सेना के ‘गजराज कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह ने रविवार को असम के मिसामारी से ‘सैडल बॉर्न वॉरियर्स’ मोटरसाइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा साहस, अनुशासन और देशभक्ति का उत्सव मनाने के साथ-साथ युवाओं में कर्तव्य भावना और राष्ट्रीय गर्व की नई चेतना जगाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
एक अधिकारी के अनुसार, इस यात्रा में 55 से अधिक मोटरसाइकिल सवार शामिल हैं, जिनमें सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक और महिला राइडर्स भी हैं। यह दल पूर्वी हिमालय के कठिन और दुर्गम इलाकों से होकर सात दिनों में 900 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा।
उन्होंने बताया कि यात्रा मिसामारी छावनी से शुरू होकर भालुकपोंग, टेंगा, बोमडिला, सेला, जसवंतगढ़, मागो, तुलुंग ला, दमतेंग, तवांग और जंग होते हुए पुनः मिसामारी छावनी लौटेगी।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि इस मोटरसाइकिल अभियान का उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के तुलुंग ला स्थित ऐतिहासिक छेत्री स्मारक से भावनात्मक जुड़ाव को सुदृढ़ करना है। यह स्मारक 1975 में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 5 असम राइफल्स के चार वीर सैनिकों की वीरता और सर्वोच्च बलिदान की याद में बनाया गया है।