बिहार रैली में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति ने खींचा प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-07-2025
Replica of Ayodhya's Ram temple caught PM Modi's attention in Bihar rally
Replica of Ayodhya's Ram temple caught PM Modi's attention in Bihar rally

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक रैली को संबोधित किया और उस रैली में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लिए शामिल हुए एक व्यक्ति ने उनका ध्यान आकर्षित किया.
 
प्रधानमंत्री ने अपनी सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा समूह को तत्काल मंदिर की प्रतिकृति लाने को कहा। प्रधानमंत्री ने साथ ही उसे लाने वाले व्यक्ति से कहा कि उसके प्रयासों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.
 
प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करना प्रारंभ किया ही किया था कि उनकी नजर मंदिर की प्रतिकृति लिए व्यक्ति पर गई, उन्होंने कहा,‘‘ क्या तुम यह मेरे लिए लाए हो?’’
 
मोदी ने कहा, ‘‘ मैं एसपीजी से अनुरोध करता हूं कि वे इसे ले लें और मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं कि तुम्हें मेरी ओर से एक पत्र मिलेगा.’’
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे उस भूमि पर राम मंदिर के दर्शन हुए जो देवी सीता की जन्मभूमि है.’’