पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में भीड़ ने BJP विधायक पर हमला किया, गाड़ी तोड़ी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-07-2025
West Bengal: Mob attacks BJP MLA in Cooch Behar, vandalises car
West Bengal: Mob attacks BJP MLA in Cooch Behar, vandalises car

 

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार ज़िले में शुक्रवार दोपहर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सुशील बर्मन पर भीड़ ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि यह भीड़ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़ी हुई थी। घटना के बाद विधायक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, इस हमले में विधायक के एक सुरक्षा गार्ड और निजी सहायक को भी चोटें आई हैं।घटना घोकसाडांगा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हुई जब मथाभंगा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बर्मन कोलकाता जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे।

अधिकारी ने बताया, “जब बर्मन स्टेशन पर पहुंचे, तब कुछ लोग वहां पहले से मौजूद थे। उन्होंने विधायक से पिछले चार वर्षों में क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों को लेकर सवाल किए। स्थिति तब बिगड़ गई जब विधायक ने आपा खो दिया और वहां मौजूद लोगों से बहस शुरू हो गई। इसी दौरान उनकी गाड़ी पर हमला किया गया।”

भीड़ ने कथित तौर पर पत्थरबाज़ी भी की, जिससे गाड़ी की पीछली खिड़की (विंडशील्ड) टूट गई।बर्मन जब घोकसाडांगा पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो वहां भी TMC कार्यकर्ताओं की एक भीड़ प्रदर्शन करने लगी।

एक TMC कार्यकर्ता ने कहा, “हम शांति से प्रदर्शन कर रहे थे। जब विधायक आए तो हमने उनसे पूछा कि उन्होंने पिछले चार सालों में जनता के लिए क्या किया है। तभी उन्होंने अपना आपा खो दिया और बहस शुरू कर दी।”घटना की जांच जारी है।