प्रख्यात पंजाबी अभिनेता जसविंदर सिंह भल्ला का निधन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-08-2025
Renowned Punjabi actor Jaswinder Singh Bhalla passes away
Renowned Punjabi actor Jaswinder Singh Bhalla passes away

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके एक पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी दी.
 
भल्ला 65 वर्ष के थे। कुछ दिन पहले बीमार होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
 
भल्ला को 'कैरी ऑन जट्टा', 'माहौल ठीक है', 'जट्ट एयरवेज' और 'जट्ट एंड जूलियट 2' जैसी पंजाबी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है.