प्रधानमंत्री बिहार की यात्रा कर 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-08-2025
PM to visit Bihar and launch projects worth Rs 13,000 crore
PM to visit Bihar and launch projects worth Rs 13,000 crore

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिहार पहुंचकर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
बिहार के अपने लगभग चार घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री गयाजी, पटना और बेगूसराय जिलों का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा गयाजी से शुरू होगी, जहां प्रधानमंत्री बक्सर में 6,880 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
 
वह गंगा नदी पर 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 1.86 किलोमीटर लंबे छह लेन वाली औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। इससे पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा.
 
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एनएच-31 के चार लेन वाले बख्तियारपुर-मोकामा खंड का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे यातायात की भीड़ कम होगी, यात्रा का समय बचेगा और यात्री एवं माल ढुलाई में वृद्धि होगी.
 
वह मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे.
 
इस केंद्र में उन्नत ऑन्कोलॉजी ओपीडी, आईपीडी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आधुनिक प्रयोगशाला, ब्लड बैंक और 24 बिस्तरों वाली गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) शामिल हैं.
 
अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र से बिहार और पड़ोसी राज्यों के मरीजों को उन्नत व किफायती कैंसर देखभाल मिलेगी, जिससे इलाज के लिए दूर-दराज के महानगरों में जाने की आवश्यकता कम हो जाएगी.
 
प्रधानमंत्री लगभग 1,260 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.
 
अधिकारियों ने बताया कि इनमें औरंगाबाद और जहानाबाद के दाउदनगर में एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क, लखीसराय और जमुई के बरहिया में एसटीपी और इंटरसेप्शन एवं डायवर्जन कार्य शामिल हैं.
 
अटल कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत, वह औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जलापूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
 
प्रधानमंत्री दो ट्रेनों - गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन - को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
 
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 12,000 ग्रामीण लाभार्थियों और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 4,260 लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी होगा, जिसमें प्रधानमंत्री प्रतीकात्मक रूप से कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे.
 
शुक्रवार को प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर टिप्पणी करते हुए, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी आज नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के राजनीतिक सफर का पिंडदान करने गयाजी आ रहे हैं.