रियासी, जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन में एक ही परिवार के सात सदस्य लापता, मौत की आशंका

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-08-2025
Reasi, Jammu and Kashmir: Seven members of a family missing in landslide, feared dead
Reasi, Jammu and Kashmir: Seven members of a family missing in landslide, feared dead

 

जम्मू

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के एक दूरस्थ गांव में शनिवार तड़के हुए भूस्खलन के चलते एक मकान ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के सात सदस्यों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

बताया गया कि यह हादसा माहोरे क्षेत्र के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुआ, जिससे एक घर मलबे में दब गया।प्रशासन ने बताया कि मकान मालिक नजीर अहमद, उसकी पत्नी और उनके पांच नाबालिग बेटे अभी भी लापता हैं। सभी की तलाश जारी है, लेकिन आशंका है कि उनकी मौत हो चुकी है।

टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।