नयी दिल्ली
— राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने रविवार को वेटिकन सिटी में आयोजित पोप लियो चौदहवें के कार्यभार ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया.विदेश मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस ऐतिहासिक समारोह के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पोप लियो से शिष्टाचार भेंट भी की.
मंत्रालय ने बताया कि उपसभापति हरिवंश के साथ नगालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन भी भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.