Rajasthan: Woman given wrong blood transfusion at Bikaner hospital, probe ordered
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
बीकानेर शहर के पीबीएम अस्पताल में इलाज करवा रही एक महिला को कथित तौर पर गलत समूह का रक्त चढ़ाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अस्पताल की आचार्य तुलसी कैंसर विंग में 75 साल की महिला मरीज को कथित तौर पर गलत ग्रुप का रक्त चढ़ा दिया गया।
सूत्रों के अनुसार मरीज भवानी देवी को गंभीर एनीमिया के कारण भर्ती कराया गया था और बुधवार शाम को उनका 'ब्लड ट्रांसफ्यूजन' किया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि इसी दौरान कथित तौर पर अलग 'ब्लड ग्रुप' की यूनिट चढ़ा दी गई, जिससे उनकी हालत अचानक बिगड़ गई।
परिवार वालों ने बताया कि भवानी देवी का ब्लड ग्रुप 'ए पॉजिटिव' है, उन्हें पहली यूनिट बिना किसी दिक्कत के चढ़ा दी गई, लेकिन ब्लड बैंक से मिली दूसरी यूनिट 'बी पॉजिटिव' ग्रुप की थी।