राजस्थान: वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद सार्जेंट सुरेंद्र कुमार के परिवार से की मुलाकात

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-08-2025
Rajasthan: Air Force Chief AP Singh met the family of martyred Sergeant Surendra Kumar in Operation Sindoor
Rajasthan: Air Force Chief AP Singh met the family of martyred Sergeant Surendra Kumar in Operation Sindoor

 

झुंझुनू (राजस्थान)

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बुधवार को राजस्थान के झुंझुनू ज़िले के मेहरादसी गाँव में जाकर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सार्जेंट सुरेंद्र कुमार के परिवार से मुलाकात की।

अपनी पत्नी सरिता सिंह के साथ पहुँचे एयर चीफ मार्शल ने शहीद की मां ननु देवी, पत्नी सीमा और बच्चों वृतिका एवं दक्ष से भेंट की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा — “एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, श्रीमती सरिता सिंह के साथ झुंझुनू ज़िले के मेहरादसी गाँव पहुंचे, जो शहीद सार्जेंट सुरेंद्र कुमार का पैतृक स्थान है। उन्होंने यहां उनके परिजनों से मुलाकात की और शहीद के बलिदान को नमन किया।”

वायुसेना ने झुंझुनू के गौरवशाली सैन्य योगदान का उल्लेख करते हुए बताया कि ज़िले से 21,700 पूर्व सैनिक हैं, जबकि वर्तमान में 3,552 वायुसेना में सेवाएं दे रहे हैं।

बुधवार को ही एयर चीफ मार्शल ने पुणे स्थित कृत्रिम अंग केंद्र का भी दौरा किया, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में घायल हुए कॉर्पोरल वरुण कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अन्य रोगियों से भी बातचीत की और केंद्र की गतिविधियों की जानकारी ली। वायुसेना प्रमुख ने केंद्र के कमांडेंट, डॉक्टरों और स्टाफ की सेवा एवं समर्पण की सराहना की।

ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में एक निर्णायक सैन्य कार्रवाई थी। उस हमले में 26 लोग शहीद हुए थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।