प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर काम कर रहे मुख्य निर्वाचन आयुक्त : तेजस्वी यादव

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-08-2025
Chief Election Commissioner working on the instructions of Prime Minister Modi: Tejashwi Yadav
Chief Election Commissioner working on the instructions of Prime Minister Modi: Tejashwi Yadav

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर काम करने का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग के प्रमुख से हलफनामा दाखिल कर यह बताने को कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा दिए जाने वाले किसी भी पद पर नहीं रहेंगे.
 
यादव ने सोमवार को जारी एक वीडियो बयान में यह टिप्पणी की। इससे एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने "वोट चोरी" के आरोपों को "निराधार" बताकर खारिज कर दिया था और कहा था कि सभी हितधारक पारदर्शी तरीके से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
 
राजद नेता ने कहा, "कल निर्वाचन आयोग के संवाददाता सम्मेलन से यह बात साबित हो गई है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। दरअसल, मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पहले यह हलफनामा देना चाहिए कि वह भाजपा नीत राजग सरकार द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद दिए जाने वाले किसी भी लाभ के पद पर नहीं रहेंगे। उन्हें यह भी हलफनामा देना चाहिए कि वह सेवानिवृत्ति के बाद देश नहीं छोड़ेंगे.
 
नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा, "निर्वाचन आयोग पूरी तरह बेनकाब हो गया है... कल मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा दिए गए जवाब और तर्क निरर्थक थे. एक नर्सरी का छात्र भी इससे बेहतर जवाब दे सकता था। मुख्य निर्वाचन आयुक्त देश और उसकी जनता को धोखा दे रहे हैं.b