Chinese Foreign Minister Wang Yi on India visit, will meet Prime Minister Modi and Ajit Doval
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
चीन के विदेश मंत्री वांग आई भारत के दौरे पर पहुंचे हैं. अपने इस आधिकारिक दौरे के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाक़ात करेंगे.
कूटनीतिक सूत्रों के अनुसार, वांग आई की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करना और विभिन्न लंबित मुद्दों पर चर्चा करना है। उम्मीद जताई जा रही है कि सीमा सुरक्षा, व्यापारिक सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे अहम विषय इन मुलाक़ातों में प्रमुख एजेंडे पर रहेंगे.
भारत और चीन के बीच पिछले कुछ वर्षों से सीमा तनाव और व्यापार संतुलन को लेकर लगातार संवाद की आवश्यकता बनी हुई है। ऐसे में वांग आई का यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों में नई दिशा देने के तौर पर देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वांग आई की मुलाक़ात से पहले, विदेश मंत्री चीन के अपने भारतीय समकक्ष के साथ भी बैठक करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान दोनों देश आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए कई पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे.