Rahul insulted the Northeast by not wearing a 'gamosa' at the President's 'At Home' event: Shah
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित ‘ऐट होम’ कार्यक्रम में उन्हें भेंट किया गया ‘गमोसा’ पहनने से इनकार कर पूर्वोत्तर का अपमान किया है।
शाह ने यहां ‘खानिकार परेड ग्राउंड’ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि विदेश से आए अतिथियों समेत सभी गणमान्य लोगों ने सम्मान के प्रतीक के तौर पर ‘गमोसा’ पहना था, लेकिन गांधी ‘‘एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने इसे पहनने से इनकार कर दिया।’’
उन्होंने गांधी से पूछा, ‘‘पूर्वोत्तर के लोगों के प्रति उनकी क्या शत्रुता है... इस क्षेत्र के लोगों के साथ ऐसा अन्याय क्यों?’’
शाह ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन जब तक भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सत्ता में है, वह पूर्वोत्तर की संस्कृति का कोई अपमान नहीं होने देगी।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में असमिया ‘गमोसा’ पहना और वैष्णव संत शंकरदेव और माधवदेव के बारे में बात की, जिससे राज्य की संस्कृति का वैश्विक स्तर पर प्रसार हुआ।
शाह ने कांग्रेस पर घुसपैठ को ‘‘वोट बैंक की राजनीति के लिए हथियार’’ की तरह इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के सत्ता में आने के बाद असम में कोई घुसपैठ नहीं हुई है। जो लोग अवैध रूप से भारत आए हैं, उनकी पहचान कर उन्हें वापस भेजा जाएगा।’’
शाह ने कहा कि पिछले चुनाव से पहले, भाजपा ने वादा किया था कि घुसपैठ, जिसने ‘‘असम की जनसांख्यिकी को बदल दिया और देश की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया’’, को रोका जाएगा और ‘‘हमने अपना वादा निभाया’’।
उन्होंने कहा, ‘‘असम सरकार ने जनसांख्यिकीय परिवर्तन की प्रक्रिया को रोक दिया है और घुसपैठियों से 1 लाख 26 हजार एकड़ जमीन मुक्त करा दी है। अगर जनसांख्यिकीय परिवर्तन को नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में असम को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और इसे केवल हमारी सरकार ही रोक सकती है।’’
शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राज्य के विकास के लिए ‘‘कुछ नहीं’’ किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में असम में भाजपा सरकार ने सभी क्षेत्रों की प्रगति के लिए कई पहल की हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के दोनों मुख्यमंत्रियों हिमंत विश्व शर्मा और उनके पूर्ववर्ती सर्बांनंद सोनोवाल ने कई विकास कार्यों की शुरुआत की थी, और यह इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में असम बसा हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने आजादी के बाद दशकों तक केंद्र में शासन किया लेकिन राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया। अब भाजपा असम को प्राथमिकता देती है, चाहे वह अवसंरचना हो, वन्यजीव और पर्यावरण हो, सेमीकंडक्टर हो, हवाई अड्डा हो, रेलवे हो, जलमार्ग हो, उद्योग हो या अन्य क्षेत्र।’’