नेपाल : आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान 16 फरवरी को शुरू होगा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-01-2026
Nepal: Campaigning for general elections to begin on February 16
Nepal: Campaigning for general elections to begin on February 16

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
नेपाल में पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों को 16 फरवरी से शुरू होने वाले प्रचार के लिए 15 दिन आवंटित किए।

निर्वाचन आयोग की उप प्रवक्ता सुमन घिमिरे के अनुसार, राजनीतिक दलों को 16 फरवरी से 2 मार्च तक चुनाव प्रचार करने की अनुमति होगी।
 
घिमिरे ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के अनुरूप, 16 फरवरी से पहले रैली, जुलूस या जनसभा सहित किसी भी प्रकार की प्रचार गतिविधियों की अनुमति नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि आधिकारिक चुनाव प्रचार अवधि के दौरान, राजनीतिक दल सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं और मीडिया के माध्यम से चुनाव संबंधी सामग्री प्रकाशित या प्रसारित कर सकते हैं।
 
घिमरे ने कहा, ‘‘राजनीतिक दलों को खुले में सार्वजनिक रैलियां, जनसभाएं और चुनाव अभियान से संबंधित अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति केवल 16 फरवरी से दो मार्च के बीच ही है।’’
 
उन्होंने कहा, हालांकि उम्मीदवार 16 फरवरी से पहले भी घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं।
 
आगामी प्रतिनिधि सभा चुनावों में कुल 1.89 करोड़ मतदाता 165 प्रतिनिधियों का प्रत्यक्ष चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे।
 
कुल 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा के शेष 110 सदस्यों का चुनाव आनुपातिक मतदान प्रणाली के माध्यम से किया जाता है।
 
भ्रष्टाचार के खिलाफ और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर युवाओं के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को नौ सितंबर को सत्ता छोड़नी पड़ी था और आम चुनाव कराना आवश्यक हो गया था।