राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में करेंगे 'मतदाता अधिकार यात्रा' की शुरुआत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-08-2025
Rahul Gandhi will start 'Voter Rights Yatra' in Bihar from August 17, will become the voice of those deprived of voting rights
Rahul Gandhi will start 'Voter Rights Yatra' in Bihar from August 17, will become the voice of those deprived of voting rights

 

पटना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी 17 अगस्त से बिहार के रोहतास जिले से 'मतदाता अधिकार यात्रा' की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा 15 दिनों तक चलेगी और पटना में समापन होगा। यात्रा का उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान कथित तौर पर लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने के मुद्दे को उजागर करना है।

इसकी जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में दी। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी मौजूद थे।

राजेश कुमार ने बताया कि यात्रा की शुरुआत के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहेंगे। साथ ही बिहार में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सभी सहयोगी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसमें राजद नेता तेजस्वी यादव सहित अन्य प्रमुख नेता भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा,"हमारी कोशिश है कि यात्रा के शुभारंभ के दिन सभी घटक दल एक मंच पर दिखें। यह लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए एकजुटता का प्रतीक होगा।"

राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के यात्रा में शामिल होने की संभावना जताई गई है, हालांकि उन्हें अन्य राज्यों की व्यस्तताओं के कारण कुछ समय के लिए बाहर जाना पड़ सकता है

एक सवाल के जवाब में राजेश कुमार ने कहा कि सीट बंटवारे जैसे मुद्दे इस यात्रा के केंद्र में नहीं हैं।"फिलहाल हमारा मुख्य मुद्दा यह है कि विशेष पुनरीक्षण के नाम पर मतदाता सूची से लाखों लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं, जो जनता के लोकतांत्रिक अधिकार पर सीधा हमला है। यह केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि संवैधानिक चिंता का विषय है।"

उन्होंने स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे पर बातचीत पटना में होगी, और 17 अगस्त की यात्रा की तैयारियों को लेकर जल्द ही दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई जाएगी।