गणेश चतुर्थी पर प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी और खड़गे ने दी शुभकामनाएं

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 27-08-2025
Rahul Gandhi, Kharge and Prime Minister Modi extended their best wishes on Ganesh Chaturthi
Rahul Gandhi, Kharge and Prime Minister Modi extended their best wishes on Ganesh Chaturthi

 

नई दिल्ली

: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा— “श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। यह पावन पर्व आपके सभी विघ्नों का नाश करे और आपके जीवन में सुख, शांति व समृद्धि लाए।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा— “श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए गणेशोत्सव को राष्ट्रीय आंदोलन से जोड़ा था। हमारी यही कामना है कि हम सब स्वतंत्रता संग्राम की उस मूल भावना—प्यार, एकता और भाईचारे—का पालन करें और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल बना रहे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा— “आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व सभी के जीवन में मंगलमयता लाए। मैं भगवान गजानन से प्रार्थना करता हूं कि वे अपने सभी भक्तों को सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। गणपति बप्पा मोरया!”

गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी या विनायक चविथि भी कहा जाता है, नए आरंभ और विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा का पर्व है। इसे देश और विदेश में भक्त उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। घरों और पंडालों को सजाकर, भजन-पूजन, झांकियों और शोभायात्राओं के साथ यह पर्व दस दिनों तक हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

आज सुबह मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इसी तरह देशभर के मंदिरों और गणेश मंडलों में लाखों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन और आशीर्वाद पाने पहुंचे।