प्रधानमंत्री मोदी का मणिपुर दौरा सिर्फ औपचारिकता, पहले जाना चाहिए था: पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-09-2025
Prime Minister Modi's visit to Manipur is just a formality, he should have gone earlier: Former Chief Minister Gehlot
Prime Minister Modi's visit to Manipur is just a formality, he should have gone earlier: Former Chief Minister Gehlot

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित मणिपुर दौरे को शुक्रवार को महज औपचारिकता करार दिया और कहा कि उन्हें बहुत पहले मणिपुर जाना चाहिए था.
 
यहां एक कार्यक्रम से इतर जब गहलोत से प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर के प्रस्तावित दौरे के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मोदी जी औपचारिकता कर रहे हैं। बस चार घंटे के लिए जाकर आ रहे हैं. मोदी जी को बहुत पहले जाना चाहिए था। मैंने तो मांग भी की थी.
 
उन्होंने कहा, “आज जो स्थिति मणिपुर में बनी, मोदी पहले जाते तो हो सकता है वहां जल्दी शांति बहाल होती। प्रधानमंत्री जाते तो लोग कहते कि प्रधानमंत्री खुद आ गए.
 
प्रधानमंत्री मोदी की माता के लिए कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा, “मां के ऊपर बहस होना, मैं समझता हूं ये अपने आप में अच्छी बात नहीं है। मां तो मां होती है.
 
गहलोत ने पड़ोसी देश नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों और ताजा हालात पर कहा कि ये चिंता का विषय होना चाहिए क्योंकि पहले श्रीलंका, फिर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और अब नेपाल। ये हमारे पड़ोसी मुल्क हैं, जहां इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। ये घटनाएं बिल्कुल विचलित कर रही हैं.
 
उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि हमारे देश की भूमिका बहुत बड़ी होनी चाहिए थी ताकि वहां ऐसी स्थिति न बने.