श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने भारत-पाक क्रिकेट मैच का विरोध किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-09-2025
Sri Ram Sena chief Pramod Muthalik opposed India-Pakistan cricket match
Sri Ram Sena chief Pramod Muthalik opposed India-Pakistan cricket match

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मुथालिक ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के फैसले का शुक्रवार को विरोध किया और केंद्र सरकार तथा बीसीसीआई पर 140 करोड़ भारतीयों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया.
 
मुथालिक ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया था। तो अब क्रिकेट क्यों? क्या आपने पहलगाम में हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों को पाँच महीने में माफ़ कर दिया है?’’
 
उन्होंने पहलगाम हमले को याद करते हुए कहा, ‘‘मृतकों के परिवारों के आँसू अभी तक सूखे नहीं हैं और अब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट शुरू करके भारतीयों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया गया है.
 
श्रीराम सेना प्रमुख ने मांग की कि पाकिस्तान के साथ निर्धारित क्रिकेट मैच तुरंत रद्द किया जाए.