SpiceJet flight coming from Kandla to Mumbai's wheel was blown off, emergency landing made safely
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
गुजरात के कांडला एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को शुक्रवार को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। विमान के उड़ान भरने के बाद रनवे पर उसका बाहरी पहिया मिला, जिसके बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर पूरी तरह से आपात स्थिति घोषित कर दी गई.
स्पाइसजेट प्रवक्ता के मुताबिक, यह Q400 विमान एक तकनीकी समस्या का सामना कर रहा था। विमान ने दोपहर 3:51 बजे रनवे 27 पर सुरक्षित लैंडिंग की। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.
कंपनी ने बताया कि सुगम लैंडिंग के बाद विमान ने खुद टैक्सी करके टर्मिनल तक पहुंचाया और यात्री सामान्य रूप से उतर गए.
सीएसएमआईए के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ‘‘12 सितंबर 2025 को कांडला से आने वाले विमान को तकनीकी समस्या के चलते 15:51 बजे आपात लैंडिंग कराई गई। एहतियात के तौर पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया था। विमान सुरक्षित रूप से रनवे 27 पर उतरा और सभी यात्री तथा चालक दल सुरक्षित हैं। थोड़ी ही देर बाद हवाई अड्डे के संचालन सामान्य हो गए। सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.