प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे राजस्थान, करणी माता मंदिर में की पूजा,बीकानेर में 26,000 करोड़ रुपये का शिलान्यास और उद्घाटन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-05-2025
Prime Minister Modi reached Rajasthan, offered prayers at Karni Mata temple, laid the foundation stone and inaugurated projects worth Rs 26,000 crore
Prime Minister Modi reached Rajasthan, offered prayers at Karni Mata temple, laid the foundation stone and inaugurated projects worth Rs 26,000 crore

 

 

 

जयपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में देवी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।प्रधानमंत्री बीकानेर हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां से वे सीधे देशनोक स्थित मंदिर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उनके साथ मौजूद रहे।

अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बीकानेर जिले में रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री देशनोक में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, साथ ही बीकानेर से मुंबई के बीच चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी पलाना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वे इन परियोजनाओं के लाभों और सरकार की योजनाओं को लेकर जनता से संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी देशभर में रेलवे अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित 103 अमृत स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे।