नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत की वैश्विक रणनीति को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने पर उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,
"रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का भाषण अत्यंत उत्कृष्ट था। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सैन्य क्षमता और सशस्त्र बलों के साहस को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।"
विदेश मंत्री की सराहना करते हुए उन्होंने कहा,"विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर जी का भाषण भी शानदार था। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कैसे अपनी बात को वैश्विक मंचों पर मजबूती से रख रहा है।"
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर को उस समय के लक्ष्य हासिल हो जाने के बाद फिलहाल विराम दिया गया है, लेकिन यदि इस्लामाबाद की ओर से कोई नई हिमाकत होती है, तो ऑपरेशन दोबारा शुरू किया जा सकता है।
वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत के कूटनीतिक प्रयासों का यह परिणाम रहा कि संयुक्त राष्ट्र के 190 सदस्य देशों में से केवल तीन ने ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया।
उन्होंने कहा,"अधिकांश देशों ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया। दुनिया अब समझ चुकी है कि आतंकवाद का जवाब निर्णायक और सटीक होना चाहिए।"